पंकज सिंह ने की कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

 


नोएडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह की टीम ने गरीबों को राशन वितरित करने का बीड़ा उठा रखा है l इस टीम की हौसला अफजाई करने के लिए विधायक पंकज सिंह वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं l इस कड़ी में शनिवार को भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात करने के साथ ही क्षेत्र में राशन वितरण व्यवस्था की जानकारी ली*l


‘कोई भी भूखा ना सोये‘‘ मुहिम को लगातार पूरा करते हुए गेझा, छलेरा, गिझोड़, मामूरा, निठारी, अगाहपुर, सेक्टर-17, 33, 39, 41, 93 आदि स्थानों में लगभग 600 परिवारों को सुखा राषन वितरण किया गया तथा प्रतिदिन की भांति 5000 लोगों को भोजन वितरण किया गया। इसके अलावा आज  विधायक जी ने नोएडा महानगर भाजपा पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। सबको सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान देते हुई अपना और अपने परिवार का ध्यान रखने के साथ - साथ लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए जागरूक करने को कहा।
  विधायक जी के सौजन्य से उपलब्ध राहत सामग्री को नोएडा महानगर कार्यकर्ताओं ने लोगों तक पहुंचाया। राहत सामग्री राकेश शर्मा, बृजपाल चौहान, सुशील शर्मा, राजकुमार झा, प्रमोद बहल, पंकज झा, राम मेहर कौशिक, बबलू यादव, गोपाल गौड़, सूरजपाल राणा,  धर्मेंद्र चौहान, बिपुल शर्मा, प्रदीप चौहान, राहुल शर्मा, निर्मल सिंह, गौतम शर्मा, अनुज चौधरी, आलोक कुमार, मल्लिकेश्वर झा, नीरज चौहान, पवन शर्मा आदि लोगों ने वितरण किया।