मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा है कि हमें अपनी क्षमताओं को पहचानने की आवश्यकता हैl वैश्विक महामारी कोरोना ने हमें सशक्त होने की रहा दी हैl हमें सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है l
कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मैं व्यापारियों की समस्याओं और आवश्यकताओं को समझने के बाद श्री टंडन ने अपना उद्बोधन दिया l उन्होंने इस वैश्विक महामारी से जूझने के लिए देश की जनता का आभार व्यक्त कियाl उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस वैश्विक महामारी है l इस महामारी ने हमारे देश की क्षमताओं को और मजबूत करने का काम किया है l केंद्र सरकार की पैकेज व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार मध्यमवर्ग के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़ी हैl
उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि महिला उद्यमियों को आगे आकर घरेलू उद्योग पर बल देना चाहिएI घरों में बनने वाली छोटी छोटी चीजों की देश ही नहीं बल्कि दुनिया में जरूरत हैl यहां स्थानीय वस्तु जब बनेंगी तब दुनिया भर में इनका लोहा माना जाएगा l उन्होंने कहा कि हमें आवश्यकता है अपनी क्षमताओं को समझने की देश में टैलेंट की कमी नहीं हैl इस टैलेंट को निकालकर इनके भविष्य को बेहतर बनाने की जरूरत हैl
श्री टंडन ने देश के युवाओं और व्यापारियों का भी आह्वान कियाI श्री टंडन इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तकरीबन आधे घंटे तक पदाधिकारियों के साथ जुड़े इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा राजस्थान असम मेघालय उत्तराखंड छत्तीसगढ़ झारखंड बिहार मध्य प्रदेश के साथ ही तमाम प्रदेशों के पदाधिकारी शामिल हुएl वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए व्यापारियों से जुड़ने के लिए कैट के दिल्ली एनसीआर संयोजक सुशील कुमार जैन ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया l